Saturday, January 24, 2026
news update
corona pendemic

बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन… आदेश जारी…

इंपैक्ट डेस्क.

इंदौर। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। इसी को ध्यान में रखकर देश में जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बीच कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच देश में वैक्सीन की बूस्टर डोज पर भी जोर दिया जा रहा है।

वैक्सीन की बूस्टर डोज की खुराक लेने को लेकर अब मध्यप्रदेश में सख्ती बरती जा रही है। आर्थिक राजधानी इंदौर के कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ को चेतावनी दी है।

अपने आदेश में कलेक्टर ने वेतन रोकने का फरमान जारी किया है। बता दें कि सरकारी कर्मचारी समेत ड्यू हो चुके डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ को बूस्टर डोज लगवाने को कहा है। गौरतलब है कि देश में वैक्सीन की तीसरी डोज 9 महीने बाद लगाई जा रही है। वहीं कहीं-कहीं बूस्टर डोज को लेकर लापरवाही भी सामने आई है।

error: Content is protected !!