Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

SDM का अलग अंदाज़: लुंगी पहन पहुंचे अतिक्रमण हटाने, हाथ में माइक से किया ऐलान

दतिया

मध्य प्रदेश के दतिया एसडीएम का अनोखा अंदाज देखने को मिला। एसडीएम साहब लुंगी पहन हाथ में माइक थाम कर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शहर के पीतांबरा पीठ उत्तर गेट पर एसडीएम संतोष तिवारी सुबह लुंगी पहनकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। उन्होंने अपने हाथ में माइक भी लिया था। एसडीएम को लुंगी में देखकर पहले तो लोग चकित रह गए उसके बाद जब उन्होंने माइक से चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आप लोगों को बार-बार समझाइए दे रहा हूं तो आपको समझ में नहीं आ रहा है। एक महीने से प्रत्येक शनिवार को दो-दो घंटे खड़े होकर अतिक्रमण हटवा रहा हूं, लेकिन अब मैं आप लोगों का सामान जब्त कर लूंगा।

यह सुनते ही अतिक्रमणकारी दुकानदार भागते हुए नजर आए। आपको बता दें कि पिछले दो महीने से लगातार जिला प्रशासन अतिक्रमण मुहिम चला रहा है, लेकिन अतिक्रमणकारी है कि कुछ समय के लिए अतिक्रमण हटाते हैं और फिर प्रशासन के जाते ही वहां अतिक्रमण कर लेते हैं, लेकिन प्रशासन भी मुस्तैद है, जहां भी उसे सूचना मिलती है तत्काल वहां पहुंच जाता है। दतिया की शक्तिपीठ स्थल पीतांबरा पीठ पर श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन लगातार वहां अतिक्रमण पर नजर बनाए हुए हैं।

error: Content is protected !!