अखिलेश का ऐलान… सरकार बनने पर जरूरतमंदों को देंगे सालाना 18 हजार रुपये, अपर्णा को दी बधाई…
इंपेक्ट डेस्क.
बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई एलान किए। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी। हमारी सरकार आई तो समाजवादी पेंशन योजना दोबारा शुरू की जाएगी। इस बार ये पेंशन 18 हजार रुपए साल होगी। पहले ये साल के छह हजार रुपए मिलते थे। अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर स्नेक चार्मर्स विलेज भी बनाएंगे।
खुद के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही कोई फैसला करूंगा। क्योंकि वहां की जनता ने मुझे सांसद चुना है। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इससे समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की।