Friday, January 23, 2026
news update
Movies

42 की उम्र में दोबारा पिता बने नकुल मेहता, बेटी की पहली झलक दिखाई अस्पताल से

मुंबई

'इश्कबाज' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर नकुल मेहता पापा बन गए हैं। और अब उनकी फैमिली पूरी तरह से कम्पलीट हो गई है। 15 अगस्त के दिन, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब एक्टर के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ था। उनकी पत्नी जानकी पारेख ने बेटी को जन्म दिया है। और इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। साथ ही उसका नाम क्या रखा है, वो भी बताया है।

नकुल मेहता और जानकी पारेख ने साथ में एक पोस्ट करके तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में उनका बेटा सूफी अपनी नन्हीं बहन को गोद में लिए बेठा हुआ दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में एक्टर अपनी बेटी को अस्पताल के पालने में निहार रहे हैं और तीसरी में ऑपरेशन थिएटर में मियां-बीवी वीडियो कॉल पर किसी से बात करते हुए और जोर से मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। ये डिलीवरी के पहले की है फोटो है।

नकुल मेहता ने अस्पताल से दिखाई बेटी की झलक
नकुल मेहता ने पोस्ट में लिखा है, 'वह अब यहां है। सूफी को आखिरकार रूमी मिल गई है। हमारा दिल पूरा हुआ। 15 अगस्त 2025 को उसका जन्म हुआ। आपका काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि बस अपने अंदर उन सभी रुकावटों को खोजना है जो आपने उसके खिलाफ खड़ी की हैं।' इस पर सनाया ईरानी, श्रिया सरन, कृतिका कामरा, करण मेहरा, किश्वर मर्चेंट, ताहिरा कश्यप, अनीता राज, भारती सिंह, दृष्टि धामी समेत अन्य ने ढेर सारी बधाइयां दी है।

नकुल मेहता की बेटी का नाम और मतलब
बता दें कि नकुल मेहता की उम्र 42 साल है और जानकी पारेख 39 साल की हैं। वहीं उनकी बेटी के नाम के मतलब के बारे में बात करें तो वह सुंदरता है। इतना ही नहीं, यह नाम 13वीं सदी के फारसी कवि जलालुद्दीन रूमी से भी जुड़ा है।

error: Content is protected !!