Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

मंत्री सारंग केंद्रीय जेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

नवनिर्मित उच्च सुरक्षा इकाई भवन का किया लोकार्पण
जेल केवल बंदी गृह नहीं बल्कि सुधार गृह हो : मंत्री सारंग

भोपाल

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भोपाल स्थित केंद्रीय जेल परिसर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में सहभागिता कर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन किया और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री सारंग ने केंद्रीय जेल भोपाल के नवनिर्मित उच्च सुरक्षा इकाई भवन का लोकार्पण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से जेल सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही कैदियों को आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

मंत्री  सारंग ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि जेल केवल बंदी गृह नहीं बल्कि सुधार गृह हो। यहां आने वाले प्रत्येक कैदी को समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य से जेलों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सकारात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं जिससे कैदी स्वयं को सुधारकर बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

मंत्री सारंग ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर न केवल भोपाल बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की जेलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस प्रकार के आयोजन से जेल वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मंत्री सारंग ने भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से सभी के मंगल और कल्याण की कामना की और समाज का प्रत्येक वर्ग धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जुड़कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।

 

error: Content is protected !!