Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

जगदलपुर में सट्टा किंग की नई चाल हुई फेल, डॉग रेस्क्यू टीम ने किया शातिर का शिकार

जगदलपुर 

जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड में रहने वाले सट्टा किंग प्रेम परिहार को पकड़ने के लिए पुलिस को महीनों तक मशक्कत करनी पड़ी. वजह थी आरोपी की अनोखी 'डॉग डिफेंस' रणनीति. प्रेम परिहार ने अपने घर में चार खतरनाक कुत्ते पाल रखे थे, जिन्हें वह हर बार पुलिस को देखते ही छोड़ देता था. इन खूंखार कुत्तों के डर से कार्रवाई में बाधा आती थी.

हालांकि इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची. बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और इसी के साथ डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम भी मौजूद रही. जैसे ही पुलिस ने प्रेम परिहार के घर दबिश दी, चारों कुत्ते भौंकते हुए पुलिस पर झपटने लगे, लेकिन इस बार रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाला और कुत्तों को काबू में करके पुलिस को सुरक्षित तरीके से घर के अंदर पहुंचाया.

घर की तलाशी में लाखों रुपये की सट्टा पर्चियां और एक लाख 36 हजार रुपये कैश बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि प्रेम परिहार के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. वह अपने घर से ही सट्टा चला रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए हर बार कुत्तों का सहारा लेता था. इस बार पुलिस ने उसकी हर चालाकी का तोड़ निकाल लिया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ महीनों से सूचना मिल रही थी कि आरोपी घर के अंदर सट्टे का संचालन कर रहा है. उसने घर में चार खतरनाक कुत्ते भी पाल रखे हैं. पहले भी पुलिस ने रेड मारने की कोशिश की थी. वह पुलिस को आते देखकर कुत्ते छोड़ दिया करता था. इस बार पुलिस ने नई रणनीति अख्तियार की और छापा मारा.

error: Content is protected !!