Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

एमपी हाईकोर्ट में 11 नए जजों की नियुक्ति, कुल संख्या बढ़ी 44 तक – देखें पूरी लिस्ट

जबलपुर
 मध्यप्रदेश हाई
कोर्ट में ग्यारह नए जजों की नियुक्ति की अधिसूचना केंद्रीय विधि विभाग के द्वारा जारी की गयी है। नवनियुक्त हाईकोर्ट जजों में सात अधिवक्ता कोटे और चार न्यायिक कोटे के हैं। संभवत: नवनियुक्त जजों का बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। 11 नए जजों की नियुक्ति के साथ ही एमपी हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ जाएगी।
53 है निर्धारित जजों की संख्या

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निर्धारित न्यायाधीशों की संख्या 53 है। वर्तमान में हाईकोर्ट में 33 न्यायाधिश नियुक्त हैं। नवनियुक्त जजों की नियुक्ति के बाद कुल न्यायाधीशों की संख्या 44 हो जाएगी। नवनियुक्त जजों की नियुक्ति के बाद भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधिश के 9 पद रिक्त हैं।

सोमवार को अधिसूचना जारी

केंद्रीय कानून विभाग ने राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद सोमवार को 11 न्यायाधीशों की नियुक्ति आदेश की अधिसूचना जारी की है। अधिवक्ता कोटे से पुष्पेंद्र यादव जबलपुर, जय कुमार पिल्लई जबलपुर, आनंद सिंह बहरावत इंदौर, हिमांशु जोशी इंदौर, अजय कुमार निरंकारी ग्वालियर को न्यायाधीश बनाया गया है।
वहीं, न्यायिक कोटे से रामकुमार चौबे, राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। संभवत: बुधवार को नवनियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।गौरतलब है कि जजों की संख्या कम होने के कारण हाईकोर्ट में बहुत सारे केस लंबित हैं। एमपी में हाईकोर्ट जबलपुर में है। वहीं, इसके दो बेंच इंदौर और ग्वालियर में हैं। नए जजों के लिए शपथग्रहण समारोह का आयोजन जबलपुर में ही किया जाएगा। अभी एमपी के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा हैं।

error: Content is protected !!