Friday, January 23, 2026
news update
District Dhamatri

पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला… मामला बच्चों को गुटखा खाकर पढ़ाने का…

इंपेक्ट डेस्क.

धमतरी। जिले ग्राम पीपरछेड़ी  स्थित सरकारी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया। पालकों ने शिक्षिका पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पालकों का आरोप है कि इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका गुटखा खाकर बच्चों पढ़ाती है।

इतना ही नहीं शिक्षिका के पास गुटखा नहीं होने पर बच्चों से मांगती है। शिक्षिका की इस हरकत से गुस्साएं पालकों ने आज स्कूल में ताला जड़ दिया।

error: Content is protected !!