District Raipur

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान का आकलन करने CM भूपेश ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने सभी कलेक्टरों को तत्काल क्षति का आंकलन कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भारी बारिश से घरों को हुए नुकसान का भी आंकलन करने का कहा हैं। उन्होंने सभी धान ख़रीदी केंद्रो में ड्रेनेज और केप कवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भी सीएम ने जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।