Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

एसीबी ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते जेई को रंगे हाथों पकड़ा

लोरमी

 भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही. लोरमी क्षेत्र में बिलासपुर एसीबी टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को बिजली विभाग के दफ्तर से कुछ ही दूरी पर ACB की टीम ने पकड़ा है.

भ्रष्टाचार करने वालों को इस बात की भी तनिक परवाह नहीं कि वे किस इलाके में पदस्थ हैं, कहां काम कर रहे हैं. शायद सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने में विश्वास रखते हैं. तभी तो केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव का भी डर जूनियर इंजीनियर को नहीं रहा, लेकिन भ्रष्टाचारियों को याद रहे कि सरकार हर जगह से नजर रख रही है. गलत किए तो बचेंगे नहीं.

जानकारी के अनुसार आज पाली गांव के रहने वाले नंद कुमार साहू ने एसीबी टीम बिलासपुर में शिकायत की थी कि उसने अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने विद्युत विभाग लोरमी में आवेदन दिया था. 11 जून को उसके घर में विद्युत विभाग लोरमी के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता गए हुए थे और अवैध रूप से बिजली जला रहे हो कहते हुए बिजली के तार को काट दिए थे. इस बीच कार्यवाही से बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई.

बातचीत में सौदा 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में देने की बात जूनियर इंजीनियर गुप्ता ने कही. इसकी शिकायत पर आज पीड़ित व्यक्ति को रिश्वत रकम 15 हजार रुपए आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को देने के लिए भेजा गया. आरोपी द्वारा रिश्वत की रकम अपने चारपहिया वाहन के डैशबोर्ड के नीचे के खंड में रखवाया गया, इसी दौरान उसे एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई.

error: Content is protected !!