Friday, January 23, 2026
news update
cricket

स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भारत के लिए किया टेस्ट डेब्यू, चेतेश्वर पुजारा ने थमाई भारतीय कैप

नई दिल्ली 
स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में हो रहे पहले टेस्ट मैच में वह खेलने उतरे हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मैच से पहले उन्हें भारतीय कैप सौंपी। सुदर्शन भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय टीम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरेगी जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं । तेइस वर्षीय सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।
 
साई सुदर्शन भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं। सुदर्शन पहली बार 2021 तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान चर्चा में आए, जहां वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अगले साल रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और तब से 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 39.93 की औसत से 1,957 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक शामिल हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टॉस के बाद स्टोक्स ने कहा कि हेडिंग्ली में क्रिकेट के लिए अच्छी विकेट होती है, उनकी टीम इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी करते, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पहले सत्र के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी। गिल ने कहा कि उनकी टीम भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे और करुण नायर एकादश में शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर चौथे तेज गेंदबाजी एकादश में है।

भारत अभी तक इंग्लैंड में केवल तीन बार टेस्ट सीरीज जीत पाया है। उसने 1971 में अजीत वाडेकर, 1986 में कपिल देव और 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में यह उपलब्धि हासिल की थी। अब शुभमन गिल इस सूची में अपना नाम लिखवाने के लिए बेताब होंगे।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन:- यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन:- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर।

 

error: Content is protected !!