Madhya Pradesh

उप मुख्यमंत्री शुक्ल को सांसद डॉ. मिश्रा ने “विकसित भारत संकल्प-2047” पुस्तक भेंट की

भोपाल 

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने मंत्रालय भोपाल में "विकसित भारत संकल्प-2047" शीर्षक से प्रकाशित सेवा संकल्प के 1 वर्ष पुस्तक की प्रति भेंट की। पुस्तक में सीधी संसदीय क्षेत्र में गत एक वर्ष के विकास कार्यों का विवरण है। पुस्तक "विकसित भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा में किए गए प्रयासों को प्रतिबिंबित करती है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सांसद डॉ. मिश्रा के संकल्पबद्ध सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के "सशक्त भारत" के विजन को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध प्रयास कर रही हैं।

 

error: Content is protected !!