National News

मुंबई में ओमिक्रॉन की रफ्तार हुई तेज, धारा 144 लागू… रैली-जुलूस पर भी रोक…

इंपेक्ट डेस्क.

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में  7,992 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 393 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9, 265 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस में भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 93,277 सक्रिए मामले सामने आए हैं। यह 559 दिनों में सबसे कम है। वहीं, देश में टीकाकरण की बात करे तो अभी तक 131 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की दोनों खुराकें लगाई गई हैं। 

मुंबई में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अभी तक 17 मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। उद्धव सरकार ने 11 और 12 दिसंबर को मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही रैली, जुलूस और मोर्च पर पाबंदी लगा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *