Madhya Pradesh

जो अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर पाया, वो देश क्या चला पाएगा : गौतम टेटवाल

जबलपुर
कौशल विकास और रोजगार विभाग राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बताया है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि राहुल गांधी पप्पू हैं. जो अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं कर पाया, वो देश क्या चला पाएगा.

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ लोन देकर सक्षम बनाया जा रहा है. वहीं पब में बजरंग दल के हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई कानून के ऊपर नहीं है. सरकार कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है. इसी के साथ मध्य प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में भी काम कर रही है.

error: Content is protected !!