Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेश का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन

मुंबई
मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती हैं। अब हाल ही में एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेश का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई। फैंस से लेकर उनके करीबी दोस्त और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

राजेश को आज सुबह (29 मई) अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी जोन सिल्विया उनसे पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उनके पीछे अब एक बेटी और एक बेटा दिव्या और दीपक रह गए हैं। 
राजेश का पार्थिव शरीर जनता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके आवास पर रखा गया है। 

राजेश के निधन की जानकारी मिलते ही रजनीकांत का भी दिल टूट गया और उन्होंने तमिल भाषा में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरे करीबी दोस्त, अभिनेता राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर ने मुझे झकझोर दिया और मुझे बहुत दुख पहुंचाया। वह एक बेहतरीन इंसान थे, उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'  

 वर्कफ्रंट पर, राजेश ने 1974 में बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'अवल ओरु कोटारा कथाई' में एक छोटी सी भूमिका निभाई। यह सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने नायक, खलनायक और गुणचित्रा सहित 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने महानदी, इरुवर, नेरुक्कू नेर, दीना, सिटीजन, रमना, रेड, सामी, अंजनेय, विरुमांडी, कोविल, ऑटोग्राफ, जी, शिवकाशी, रेन, ई, तिरूपति, परमासिवन, वराल, मारुथमलाई, रूम नंबर 305, गॉड, सेवल, थिरुडन पुलिस, गेथु, धर्मदुराई, सरकार, मास्टर, एलीफेंट सहित रुद्रन, यदुम ऊरे यावरुम केलिर  फिल्मों में अभिनय किया था।
 

 

error: Content is protected !!