नरसिंहपुर:लोक निर्माण विभाग के यंत्री ने कलेक्टर के बुलावे पर कृषि मेले की तैयारी बैठक में आने से मना कर दिया
नरसिंहपुर
जिले में एक बड़े अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने ड्यूटी के समय शराब पीकर कलेक्टर की मीटिंग में आने से मना कर दिया। यह घटना कृषि मेले की तैयारियों के दौरान हुई। कलेक्टर शीतला पटले ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और FIR दर्ज करने की चेतावनी दी है। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्रशासनिक नियमों को ताक पर रखते हैं अधिकारी
जिले के कुछ बड़े अधिकारी अब मनमानी पर उतर आए हैं। वे प्रशासनिक नियमों को ताक पर रख रहे हैं। ड्यूटी के समय शराब पीना और अधिकारियों के आदेशों को न मानना आम बात हो गई है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने ऐसी ही लापरवाही दिखाई।
कृषि मेले की तैयारी को लेकर थी मीटिंग
कलेक्टर ने कृषि मेले की तैयारियों की मीटिंग में उन्हें बुलाया था। गुहा ने मीटिंग में आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे 'शराब के नशे में हूं नहीं आ सकता।' यह कृषि मेला 26 से 28 मई तक कृषि विज्ञान केंद्र के पास होना है। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर बहुत गंभीर है।
लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका
कलेक्टर शीतला पटले ने 18 मई की शाम सभी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया था। इस मीटिंग में लोक निर्माण विभाग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्था इसी विभाग को करनी थी। जब कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा मीटिंग में नहीं पहुंचे, तो कलेक्टर ने अपने स्टेनो से उन्हें फोन करवाया। गुहा ने फोन पर साफ कहा कि वे शराब के नशे में हैं और मीटिंग में नहीं आ सकते। उन्होंने कहा, 'शराब के नशे में हूं नहीं आ सकता।'
कलेक्टर ने एफआईआर करने के निर्देश दिए
सूत्रों के अनुसार, गुहा विभागीय रेस्ट हाउस में शराब पी रहे थे। कलेक्टर ने तुरंत उन्हें मेडिकल जांच के लिए बुलाया और FIR दर्ज करने के आदेश दिए। लेकिन, किसी ने गुहा को पहले ही खबर कर दी, जिससे वे वहां से भाग गए। कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने तीन दिनों में संतोषजनक जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।