Movies

साक्षी तंवर को नहीं म‍िला ‘रामायण’ में मंदोदरी का रोल, शुरू की शूटिंग

मुंबई

काजल अग्रवाल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने खासकर तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. अब उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.  दरअसल नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म 'रामायण' में उनकी एंट्री हो गई है. इस फिल्म में वो मंदोदरी के रोल में दिखाईं देगीं.

बता दें कि पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मंदोदरी का किरदार एक्ट्रेस साक्षी तंवर निभाएंगी लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इससे इनकार कर दिया है. बताया ये भी जा रहा है कि काजल ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है.

इस वजह से काजल अग्रवाल पर लगी मुहर
गौरतलब है कि रामायण में मंदोदरी का किरदार रावण की पत्नी होने से काफी बढ़ जाता है. फिल्म से जुड़े प्रोडक्शन के एक करीबी सोर्स ने बताया कि इसलिए एक अच्छी एक्ट्रेस को कास्ट करना सबसे जरूरी था. जो एक्टर यश (रावण) के साथ अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभा सकें. इसके अलावा फिल्ममेकर्स को ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जो कई भाषाओं में मजबूत पकड़ रखती हो. इसके लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस पर विचार किया गया लेकिन काजल के नाम पर मुहर लगाई गई. क्योंकि वो नॉर्थ और साउथ दोनों में एक बड़ा नाम है.

जानिए कौन थीं मंदोदरी?
हम सभी ने रामायण में रावण की पत्नी के रूप में मंदोदरी के बारे में सुना होगा. लेकिन मंदोदरी का परिचय केवल रावण की पत्नी तक सीमित नहीं है. रामायण में मंदोदरी का वर्णन बेहद सुंदर, पवित्र और धार्मिक महिला के रूप में किया गया है. जिसने एक तरफ सीता के अपहरण के लिए रावण की बार-बार आलोचना की तो वहीं, दूसरी तरफ एक कर्तव्यपरायण पत्नी की तरह लगातार अपने पति को धर्म के मार्ग की ओर अग्रसर करने का प्रयास करती रहीं.

फिल्म के सीन हो चुके शुट
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में नमित मल्होत्रा ​​और यश को-प्रोड्यर्स हैं. इसके अलावा KGF स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे. रामायण' में रणबीर कपूर, राम का रोल करेंगे, जबकि साई पल्लवी, सीता माता का रोल करेंगी.

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 'जटायू' के किरदार निभाएंगे. वहीं दूसरी तरफ, रवि दूबे 'लक्ष्मण', लारा दत्ता 'कैकयी', रकुल प्रीत सिंह 'शुर्पणखा', अरुण गोविल 'राजा दशरथ', सनी देओल 'हनुमान' और हरमन बावेजा 'विभीषण' के किरदार में नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक 2026 में दिवाली पर इसका पहला पार्ट रिलीज होगी तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.