National News

तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों का हमला, तीन पुलिसकर्मी शहीद

मुलुगु

तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों के हमले में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने यह हमला आईईडी विस्फोट के जरिए किया है। जिस इलाके में हमला हुआ है, वो छत्तीसगढ़ के सुकमा बॉर्डर से लगा हुआ है। नक्सलियों को पुलिसकर्मियों के मूवमेंट की पहले से जानकारी थी। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुलिस की टीम रूटीन कॉम्बिंग कर रही थी, इस दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर लिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इससे पहले 7 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के जंगलों में कर्रेगुटा पहाड़ियों के जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी के जरिए सामने आई है। ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगलों में बुधवार की सुबह भी गोलीबारी हुई थी।