RaipurState News

सड़क हादसे में घर का बुझा चिराग, मां हुई बेहोश… स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को किया जाम

कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। लंच टाइम के बाद वापस काम पर लौट रहे युवक राहुल पाली (21 वर्षीय) को बस ने रौंद दिया। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। अबतक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में चक्काजाम कर शराब दुकान को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, राहुल पाली अपने घर में अकेला कमाने वाला था, वह बस स्टैंड में स्थित बैटरी दुकान में काम करता था। बुधवार को वह खाना खाने के लिए अपने घर आया था, काम पर वापस लौटने के दौरान बस ने उसे रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

घर का बुझा चिराज, मां हुई बेहोश

इस सड़क हादसे में एक घर का चिराज बुझ गया। राहुल पाली की कमाई से उसका घर में राशन-पानी आता था। आज घर से दुकान जाने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटना में अपने बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही राहुल की मां बेहोश हो गई। उसके घर में मातम पसर गया है।

नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास शराब दुकान दुर्घटना का मुख्य कारण है। आए दिन हादसे की स्थिति बनी रहती है। लोगों की मांग है कि शराब दुकान को बंद कराया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। किसी के परिवार में फिर मातम न पसरे। इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की जा रही है।

error: Content is protected !!