Madhya Pradesh

थाना राजेन्द्रग्राम दो साल बाद गुमसुदा को दस्तयाब कर परिजनों के किया गया सुपुर्द

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोति उर रहमान के निर्देशन मे ,श्री मान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी तथा अनु0 अधिकारी पुष्पराजगढ (पुलिस) के मार्ग दर्शन मे थाना राजेंद्रग्राम पुलिस ने दो साल से गुमशुदा महिला को दस्तयाब किया ।

                दिनांक 18/09/22 को सूचनाकर्ता महेन्द्र सिंह पट्टावी पिता मोहन सिंह पट्टावी उम्र 25 वर्ष निवासी लीला भीटीटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 13/09/2022 को पत्नी परवर्तित नाम सीमा निवासी लीला भीटीटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर की बिना बताये कही चली गई है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में दिनांक 18/09/2022 को गुम इन्सान क्र.47/2022 का कायम कर गुमसुदा की पता तलाश की गई तो गुमसुदा को दिनांक 03/05/25 को ग्राम कोदवार थाना सिंगपुर जिला शहडोल से दस्तायब कर उनके परिजनो को सुपर्द किया गया।
            गुमसुदा को दस्तयाब कराने मे निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि.दीपचन्द बर्मन प्र.आर. 143 शिवकुमारी चा.आर. प्रदीप कुमार बरेला की सराहनीय भूमिका रही है।