Friday, January 23, 2026
news update
Movies

सुस्वागतम खुशामदीद का टीज़र रिलीज

मुंबई,

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद का टीज़र रिलीज़ हो गया है। धीरज कुमार निर्देशित फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद एक ऐसी दिल को छू लेने वाली क्रॉस-कल्चरल प्रेम कहानी की झलक दिखाती है, जो ताज़गी से भरपूर है और आज के समय में बेहद प्रासंगिक भी। पुलकित सम्राट, जो अपनी करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में इज़ाबेल कैफ के साथ नज़र आ रहे हैं।

शरवण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज, दीपक धर, अज़ान अली और सुनील राव द्वारा निर्मित फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद के सह-निर्माता जावेद देओरियावाले, अजय बरनवाल, संजय सुराना, अश्फा हसन, सादिया असीम हैं। इस फिल्म में उम्दा कलाकारों की टोली में साहिल वैद, प्रियांका सिंह, दिवंगत ऋतुराज सिंह, मेघना मलिक, दिवंगत अरुण बाली, नीला मुल्हेरकर, मनु ऋषि चड्ढा, प्रशांत सिंह, राजकुमार कनौजिया, मेहुल सुराना, श्रुति उल्फत और सज्जाद डेलाफ्रोज़ शामिल हैं। इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी के अंतर्गत रिलीज़ किया जाएगा, और यह फिल्म 16 मई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह फिल्म इन्साइट इंडिया, एंडेमोल शाइन इंडिया, यलो ऐंट प्रोडक्शंस, शुर्भी एंटरटेनमेंट, अज़ान एंटरटेनमेंट, और यू एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनायी गयी है।

 

 

error: Content is protected !!