Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0

 महासमुंद

छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार महाभियान) के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा महासमुंद में जिला और विकासखण्ड स्तर पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक को नोडल अधिकारी और अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से विकासखण्ड स्तर पर महासमुंद विकासखंड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ श्री बरन सिंह मांडवी, बागबाहरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ श्री एम.एल. मंडावी, पिथौरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम श्री ओंकारेश्वर सिंह को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ श्री सी.पी. मनहर को, बसना विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम श्री मनोज कुमार खाण्डे को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ श्री पीयूष ठाकुर को और सरायपाली विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे (आईएएस) एसडीएम को, सहायक नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत श्री अमित को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और संबंधित अधिकारियों को महाभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!