Getting your Trinity Audio player ready...
2 minutes of reading

इंपेक्ट डेस्क.

सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंग क्षेत्र के हाईस्कुल मैदान पास कुछ व्यक्ति ट्रक में कच्चा लोहा रखें है तथा लोहा को बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  अभिषेक माहेश्वरी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी सायबर के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना आरंग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर ट्रक को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

ट्रक में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीन, सतीश यादव एवं ईरशाद अहमद निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक पर कच्चा लोहा रखा होना पाया गया, जिस संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज या कोई अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु उनके द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते हुए किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया।

जिस पर आरोपी अजहरूद्दीन, सतीश यादव एवं ईरशाद अहमद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 24 टन कच्चा लोहा कीमती 1,50,000/- रूपए एवं ट्रक क्रमांक सी जी/04/जे ई/0584 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।