Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

अवैध रेत परिवहन पर थी गश्ती टीम, नंदपुरा पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई, चंबल में एसएएफ टीम पर हमला

मुरैना
ट्रैक्टर-ट्रॉली और साथी को छुड़ाने के लिए रेत माफिया ने शनिवार-रविवार की रात वन विभाग और विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की टीम पर हमला कर दिया। पथराव करके रेत माफिया अपने साथी को छुड़ाकर ले गए। देवगढ़ पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

थाने के करीब हुआ टीम पर हमला
    देवगढ़ क्षेत्र में चंबल नदी से रात के समय में भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन होने की शिकायतें वन विभाग को मिल रही थीं, इसीलिए वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवार्ड के नेतृत्व में वन विभाग व एसएएफ के जवानों की दो गाड़ियां देवगढ़ क्षेत्र में उन रास्तों पर गश्त कर रहीं थीं, जहां से अवैध रेत के वाहन गुजरते हैं।
    गश्ती टीम को नंदपुरा पुलिया पर रेत से भरे वाहन दिखे। टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक माफिया को घेराबंदी करके पकड़ लिया।
    उस ट्रैक्टर-ट्रॉली व माफिया को देवगढ़ थाने के सुपुर्द करने के लिए वन विभाग व एसएएफ की टीम कच्चे रास्ते से होकर जा रही थी। थाने से 200-300 मीटर दूर इसी कच्चे रास्ते पर रेत माफिया ने वन विभाग व एसएएफ टीम को घेर लिया। अंधेरे में पेड़ों के पीछे छिपकर माफिया ने पथराव कर दिया।

पथराव कर आरोपी को छुड़ाकर ले गए माफिया
    इस पथराव से वन विभाग व एसएएफ के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर जा रहे वन विभाग के दो वनरक्षक भी पत्थर लगने से घायल हो गए। वह जान बचाने के लिए ट्रॉली की ओट में भागे। इसी बीच रेत माफिया अपने साथी को छुड़ाकर ले गए।
    रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ाने का प्रयास किया, तो एसएएफ जवानों ने रायफल तान दीं। माफिया डरकर भाग गए। पकड़ी गई रेत के ट्रैक्टर-ट्राली को देवगढ़ पुलिस के हवाले किया है। रात में ही वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात पर शासकीय कार्य में बाधा, हमला और पथराव की धाराओं में केस दर्ज किया है।

दो कर्मचारी हुए घायल
हमारी टीम रात्रि गश्त पर थी। नंदपुरा की पुलिया पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े। एक आरोपी व ट्रैक्टर-ट्राली को हमने पकड़ा। कच्चे रास्ते पर थाने जाते समय भीड़ ने घेरकर पथराव कर दिया। हमारे दो कर्मचारी घायल हुए हैं, दो गाड़ियों के शीशे फूट गए। ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पकड़े आरोपी को भी छुड़ाकर ले गए। भूरा गायकवाड़, एसडीओ, वन विभाग मुरैना

error: Content is protected !!