Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

खरगोन में 1 अप्रैल को अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

खरगोन

कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। संशोधित आदेश में 3 अक्टूबर का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए उसके स्थान पर एक अप्रैल को गणगौर तीज महोत्सव पर जिले में पूर्ण अवकाश घोषित किया है। 29 जुलाई को नागपंचमी के लिए केवल भीकनगांव अनुभाग, 11 अगस्त को शिवडोला महोत्सव पर खरगोन अनुभाग, 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर मण्डलेश्वर अनुभाग में अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक, कोषालय पर लागू नहीं होंगे।

बैंक भी रहेंगे बंद
1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी का कार्य किया जाता है। इसलिए 1 अप्रैल को बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

अप्रैल में छुट्टियों की भरमार, एमपी में सार्वजनिक अवकाश घोषित

1 अप्रैल – मंगलवार- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी और गणगौर उत्सव

6 अप्रैल – रविवार – रामनवमी

10 अप्रैल – गुरुवार – महावीर जयन्‍ती

14 अप्रैल – सोमवार – डॉ. अम्‍बेडकर जयंती/वैशाखी

18 अप्रैल – शुक्रवार – पुण्‍य शुक्रवार (गुड फ्रायडे)

30 अप्रैल- बुधवार- परशुराम जयन्‍ती

शनिवार के अवकाश भी रहेंगे
12 अप्रैल को दूसरा और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों और दफ्तरों में अवकाश रहेगा।

रविवार के अवकाश
– 6 अप्रैल

– 13 अप्रैल
– 20 अप्रैल

– 27 अप्रैल

error: Content is protected !!