Madhya Pradesh

सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का “गोल्डन ऑवर” में उपचार कराने पर पुलिस अधीक्षक ने दिया कैश रिवॉर्ड

सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का “गोल्डन ऑवर” में उपचार कराने पर पुलिस अधीक्षक ने दिया कैश रिवॉर्ड

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों का कैश रिवॉर्ड देकर बढ़ाया मनोबल,अच्छे काम  की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों एवं परिजनों के हाल चाल को लेकर किया संवाद
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने दिए निर्देश -टीम वर्क से काम करते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और आमजन को मदद पहुंचाना है प्रमुख उद्देश्य

अनूपपुर
द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही हाईवे चौकी की बाइक पेट्रोलिंग टीम को सूचना प्राप्त हुई की पसला हाईवे पर कोई व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है । पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर  पहुंची और गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता देकर तत्काल  जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुचाया , जहाँ अस्पताल चौकी  थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक आशीष तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए घायल का इलाज कराया और परिजनों से संपर्क कर उनकी सहायता की ।
     पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का तत्परतापूर्वक उपचार कराने वाली पूरी टीम सूबेदार विनोद दुबे,आरक्षक कपिल सोलंकी ,विवेक मिश्रा एवं आशीष तिवारी को कैश अवार्ड से पुरस्कृत किया एवं इसी तरह टीमवर्क के साथ कार्य करने एवं आमजन की सेवा करने हेतु निर्देशित किया ।

error: Content is protected !!