Madhya Pradesh

राजकीय सम्मान के साथ हुआ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमल चंद जैन का अंतिम संस्कार

जबलपुर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचन्द जैन का आज बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लार्डगंज निवासी श्री जैन का 95 वर्ष की आयु में कल मंगलवार की रात निधन हो गया था। उनकी अंत्येष्टि बुधवार की सुबह रानीताल मुक्तिधाम में की गई। इस मौके पर सशस्त्र जवानों की टुकड़ी द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इसके पहले श्री जैन की पार्थिव देह को उनके निवास स्थान से राजकीय सम्मान के साथ रानीताल मुक्तिधाम लाया गया। एसडीएम अधारताल एवं सीएसपी अधारताल ने उनके घर पहुँचकर शासन और प्रशासन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन की अंतिम यात्रा में एसडीएम आधारताल एवं सीएसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, समाज के सभी वर्गों के नागरिक, विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुये तथा नम आंखों से आजादी के आंदोलन के इस सिपाही को विदाई दी। मुखाग्नि उनके पुत्र बसंत जैन एवं शरद जैन ने दी।

error: Content is protected !!