Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

वन्य जीवों का शिकार करने की मंसा से सिमरधा जंगल मे घूम रहे 4 आरोपियों को हथियार सहित समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डिंडौरी
जिले अंतर्गत  समनापुर थाना में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बांधा तालाब तरफ जाने वाली रास्ता में घुघराई घाट जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिये फांदा, सांग ,कोला लेकर जंगल में गये है , प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु स्वतंत्र गवाहो को लेकर थाना से टीम रवाना हुई जो मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान (जंगल) पर जाकर देखे तो 04 लोग जंगली जानवरो का शिकार करने के लिए नुकीली धारदार हथियार व जाल (फांदा), लाठी /डण्डा रखे हुए थे जो पुलिस को देखकर जंगल में भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) धर्मेन्द्र कुमार मरावी पिता महेश कुमार मरावी जाति गोंड उम्र 30 वर्ष , (2) सिकल चंद मरावी पिता स्व0 फूलसिंह मरावी , (3) राजकुमार मरावी पिता स्व0 कूप सिंह मरावी जाति गोंड उम्र 50 वर्ष , (4) अशोक कुमार मरावी पिता स्व0 हीरा सिंह मरावी जाति गोंड उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम खम्हरिया थाना समनापुर जिला डिण्डौरी के होना बताये ।

जिनसे जंगली जानवरो का शिकार करने के संबध में वैध्य अनुज्ञप्ति तथा शासन के आदेश अनुज्ञप्ति के संबध में पूछा गया जो नही होना बताये । जिनसे मौके पर स्वतंत्र गवाहो के सामने रेशम के धागा से बनी काले रंग , सफेद एवं मटमैला रंग की रस्सी का फांदा – 04 नग , लोहे का नुकीली धारदार सांग (बरछी/ भाला) – 03 नग तथा कोला (लाठी/डण्डा) – 21 नग जप्त किया गया । आरोपियो के विरूध्द वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत धारा 9, 50 (ग), 52 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया ।
         विशेष भूमिका – निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी थाना समनापुर , उपनिरीक्षक पारस यादव , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह , प्रआर. 31 दर्शन सिंह मसराम , प्रआर. 365 भारत लाल बसन्त , प्रआर.183 राजेश मरावी , प्रआर. 171 अमित पाण्डेय की विशेष भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!