एक साल में 432 से बढ़कर 597 हो गई गिद्धों की संख्या, सीएम डॉ मोहन ने की वन विभाग की सराहना
विदिशा
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों के लिए एक बेहद सुखद खबर आई है। हाल ही में हुई गिद्धों की गणना में चौंकाने वाले सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं। जहां 2024 में विदिशा में गिद्धों की संख्या 432 थी, वहीं 2025 में यह बढ़कर 597 हो गई है। यह न केवल वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है, बल्कि विदिशा जिले के लिए भी गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
सीएम डॉ मोहन ने की वन विभाग की सराहना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विदिशा वन विभाग की सराहना की। खास बात यह रही कि उन्होंने गिद्धों की गणना के दौरान खींची गई तस्वीरों को भी पोस्ट किया, जिससे विदिशा को और अधिक पहचान मिली। विदिशा वन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने इस उपलब्धि को लेकर कहा कि वन विभाग की योजनाएं और निरंतर प्रयास ही इस सफलता की वजह हैं। उनका कहना है कि गिद्धों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
विशेष पार्क बनाए जाने की योजना
विदिशा में गिद्धों के संरक्षण के लिए एक विशेष पार्क बनाए जाने की भी योजना पर काम चल रहा है। हेमंत यादव ने बताया कि वन विभाग ने छोटे के पास पी (स्थान) पर जमीन की मांग की है, जहां गिद्धों के लिए एक सुरक्षित पार्क विकसित किया जाएगा। हेमंत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विदिशा के फोटोग्राफरों की खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जाना, पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।