Technology

iPhone यूजर्स के लिए आया Adobe का नया फोटोशॉप ऐप

नई दिल्ली

Adobe ने अपनी पॉपुलर ऐप का मोबाइल वर्जन जारी कर दिया है। फोटो एडिटिंग और डिजाइन टूल के लिहाज से ये बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। अब iPhone यूजर्स को भी ये ऐप मिलने वाली है। पहले भी ये ऐप उपलब्ध थी, लेकिन ये डेस्कटॉप वर्जन था। लेकिन अब Adobe की तरफ से ऐप को स्पेशल तैयार कर दिया गया है। ऐसे में आईफोन यूजर्स के लिए ये बड़ी खबर है। खासकर ऐसे यूजर्स जो मोबाइल की मदद से कंटेंट क्रिएट करते हैं, उनके लिए ये ऐप काफी मददगार साबित होने वाली है।

ऐप में फोटोशॉप के टूल और फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें सलेक्शन टूल, अनलिमिटेड लेयर और मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से इमेज और डिजाइन को अलग तरीके बनाया जा सकता है। सिलेक्ट टूल की मदद से भी इसे यूज किया जा सकता है। इसमें रिमूव, रिकलर, रिप्लेस पार्ट का भी ऑप्शन दिखाई देता है। स्पॉट रिमूवल क लिए स्पॉट हीलिंग ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। AI-बेस्ड जनरेटिव की मदद से फिल और जनरेटिव एक्सपेंड का ऑप्शन मिलता है। Adobe Express और Adobe Fresco में क्लाउड PSD को लाया जा सकता है और इसकी मदद से Adobe Lightroom Photos को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलता है। PSD Format में एडिटिंग का ऑप्शन मिलता है। यहां से लाइब्रेरी का एक्सेस भी मिल जाता है।

Adobe ने नया फोटोशॉप इंट्रोड्यूस किया है। ये मोबाइल और वेब प्लान के साथ आता है। ऐप स्टोर की मदद से क्रिएटर्स को प्रीमियम मोबाइल फीचर्स और फोटोशॉप का ऑप्शन मिल जाता है। यानी यूजर्स इसकी मदद से सभी काम को पूरा कर पाएंगे। साथ ही कंटेंट क्रिएशन में क्रिएटिविटी को भी जगह दी गई है। मौजूदा फोटोशॉप डेस्कटॉप सब्सक्राइबर्स को भी iPhone में फोटोशॉप एक्सेस करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

Cloud Sync फॉर एडिट
वेब एक्सेस की मदद से कैमरा रॉ फिल्टर, शेप्स, लेयर इफेक्ट्स, क्विक एक्शन, जनरेटिव AI फीचर्स मिलते हैं। AI बेस्ड फीचर्स Genrative Fill, Generative Expand, और टेक्स्ट टू इमेज जैसे ऑप्शन देते हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। साथ ही इन फीचर्स की खासियत होती है कि आप इन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल के लिए फोटोशॉप को iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। एड्रॉयड के लिए कंपनी की तरफ से काम चल रहा है। अभी ऐप को फ्री रखा गया है और आप इसे मोबाइल, वेब प्लान के लिए ऐप स्टोर की मदद से खरीद सकते हैं।