RaipurState News

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर स्थित गढ़िया पहाड़ में फिर से आगजनी

कांकेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर स्थित गढ़िया पहाड़ में फिर से आगजनी की घटना सामने आई है. असामाजिक तत्वों ने गढ़िया पहाड़ में आग लगा दी. पहाड़ से धुंआ निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. फायर वॉचर के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना कांकेर वन मंडल की है. यहां शुक्रवार सुबह गढ़िया पहाड़ में आग लगने से भयंकर धुंआ उठने लगा. आग की चपेट में आकर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है. असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर फायर वॉचर के साथ आग बुझाने में जुटी है.