Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsNational News

पंजाब का अगला कैप्टन कौन? विधायक दल ने कांग्रेस हाईकमान को अधिकृत किया… दल ने दो प्रस्ताव पास किए पहला कैप्टन के काम की प्रशंसा और दूसरा दल का नेता चुनने का अधिकार हाईकमान को सौंपा…

न्यूज डेस्क। पालिटिकल।

पंजाब में अभी भी पेंच खत्म नहीं हुआ है। भले ही कैप्टन ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया हो और विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष को दल का नेता चुनने का अधिकार सौंप दिया हो। फिलहाल चित्र यही है कि कैप्टन अमरिंदर के शब्द ही कांग्रेस की राह आसान करेंगे। यह साफ है कि अमरिंदर जिस तरह से खुलकर बोलते दिख रहे हैं उनका भाजपा में शामिल होने के साफ संकेत हैं। बस यही है कि वे कांग्रेस को कितना डैमेज कर सकते हैं यह देखने की कोशिश चल रही है। बहरहाल पंजाब में कांग्रेस ने दो ध्रुव के बीच लड़ाई को लंबा नहीं खिंचते हुए एक स्पष्ट राह की तैयारी कर दी है।

पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। शनिवार को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया। कांग्रेस आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अजय माकन ने कहा कि बैक में 78 विधायक मौजूद थे और कैप्टन अमरिंदर सिंह के कामकाज की तारीफ करते हुए भी प्रस्ताव पास किया गया है।

अजय माकन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव पास किए गए हैं। पहले प्रस्ताव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के कामकाज की तारीफ की गई है और उम्मीद जाहिर की गई है कि वह पहले की तरह काम करते रहेंगे। दूसरा प्रस्ताव पास किया गया है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी विधायक दल का नेता चुनेंगी।

विधायक दल की बैठक के बाद रावत ने संवाददाताओं से कहा ‘कांग्रेस में यह परंपरा रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष को नया नेता चुनने के लिए अधिकृत किया जाए। पंजाब के हमारे विधायक दल ने भी इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह नए नेता का फैसला करें। कांग्रेस अध्यक्ष जिसे भी नेता चुनेंगी, वह सबको स्वीकार होगा।’

माकन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के कुल 80 में से 78 विधायक मौजूद थे और मुख्यमंत्री के लिए इसमें किसी नाम पर चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा,’विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करने वाले प्रस्ताव के साथ ही एक प्रस्ताव रखा गया। इसमें हमने अमरिंदर सिंह के योगदान की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया। उम्मीद की है कि उनका मार्गदर्शन आगे भी मिलता रहेगा।’

इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और कहा कि कुछ महीनों के भीतर तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद यह निर्णय लिया।

कैप्टन ने सिद्धू को बताया देश के लिए खतरनाक, कहा- पाकिस्तान से है रिश्ता, नहीं बनने दूंगा CM

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उन्हें सीएम बनाए जाने का विरोध करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू का पाकिस्तान, उसके प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना चीफ कमर जावेद बाजवा से रिश्ते हैं। सिद्धू को पंजाब के लिए डिजास्टर बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है। बता दें, अमरिंदर के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धू को प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है।

पाकिस्तान से कितने हथियार आ रहे हैं, सिद्धू को सीएम बनाना सेफ नहीं
अमरिंदर ने कहा कि हर रोज पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन आते हैं। कितने हथियार, कितने विस्फोटक, आरडीएक्स, पिस्टल वगैरह सब पाकिस्तान से ही तो आ रहे हैं। हमारा कितना लंबा कॉमन बॉर्डर है जो पाकिस्तान से जुड़ता है। ऐसे में सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। कैप्टन ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी फैसला होता है तो वह खुलकर इसका विरोध करेंगे।

टीम कांग्रेस भी छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर! कहा- भविष्य की राजनीति के विकल्प खुले

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अपना इस्तीफा गवर्नर को सौंपने के बाद उन्होंने राजभवन के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि‘यह फैसला आज ही हो गया था। एक महीने में यह तीसरी बार है, जब विधायकों की मीटिंग मुझे बिना बताए हो रही है। ऐसे घटनाक्रम से मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!