थाना जैतहरी पुलिस ने अवैध रेत उत्खन्न के विरुद्ध की कार्यावही
जैतहरी
आज दिनांक 07.02.25 मुखबिर सूचना मिली की गूजर नाला घाट मे दो ट्रेक्टर के चालक नदी के अन्दर ट्रेक्टर खडा करके म.प्र.शासन का रेता चोरी करके लोड कर रहे है और लेकर निकलने वाले है तब मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर पहुचे तो रेड कार्यवाही किया तो गूजर नाला घाट मे दो ट्रेक्टर 1.सी जी 10 ए टी 8287 2. एमपी 65 जेड बी 1497 मे लगी ट्रालीयो मे दो व्यक्ति कुछ रेता लोड करके खडे थे जिसे मौके पर पकड कर नाम पता पूछने पर अपना नाम 1.विशम्भर सिंह पिता गजरूप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मालाडांड 2. उमाशकर केवट पिता रतिराम केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चोलना डोगरी टोला का होना बताये जिनको नोटिस ट्रेक्टर ट्राली एवं रेता के पेश करने को दिया जो कोई दस्तावेज न होने से ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध प्रथक-प्रथक अप.क्र क्रमशः 53,54/25 धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम पंजीबद्ध किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक महोदय मोती उर्र रहमान के निर्देशन मे एंव अति0पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के उपनिरी0 विपुल शुक्ला , सउनि रविशंकर गुप्ता,सउनि सुरेश कुमार कोरी , प्रआर.60 रामेश्वर सिंह, , चा0 प्रआर0 165 संतोष जयसवाल सिंह ,आर 479 विक्रम परमार, आर.312 मनीष सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।