खाद्य तेल की कीमत कम होने की उम्मीद, आयात शुल्क में कटौती का फ़ैसला…
Impact desk.
खाद्य तेल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पॉम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर आयात शुल्क में कटौती की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने क्रूड पॉम ऑयल पर लगने वाली बेस इम्पोर्ट ड्यूटी को 10 फ़ीसदी से कम करके 2.5 फ़ीसदी कम कर दिया है.
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक़ इसके अलावा क्रूड सोया ऑयल पर बेस इम्पोर्ट ड्यूटी 7.5 फ़ीसदी से कम करके 2.5 फ़ीसदी और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर बेस इम्पोर्ट ड्यूटी 7.5 फ़ीसदी से कम करके 2.5 फ़ीसदी कर दिया है.
सोल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, बेस इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती से क्रूड पॉम ऑयल, क्रूड सोया ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाला टैक्स कम होकर 24.75 प्रतिशत हो जाएगा जबकि रिफाइंड पॉम ऑयल, सोया ऑयल और
सोया ऑयल पर 35.75 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा. बीवी मेहता के अनुसार इस ताज़ा कटौती से खाद्य तेल की खुदरा बाज़ार में कीमत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती है.