District Beejapur

बीजापुर एडसमेटा कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच पूरी, मंत्री कवासी लखमा ने कहा- विधानसभा में पेश की जाएगी रिपोर्ट…

Impact desk.

एडसमेटा कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच पूरी हो गई है। आयोग ने जांच पूरी करने के बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। जांच पूरी होने के बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि आयोग ने जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी है।

वहीं रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाएगा। वहीं पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अभी रिपोर्ट पर कहना गलत होगा। बता दें कि 17 मई 2013 को बीजापुर जिले के एडसमेटा में कथित मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में 4 नाबालिग समेत 8 लोगों की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इस फर्जी मुठभेड़ करार दिया था। वहीं CRPF के जावानों पर निर्दोष ग्रामीणों को मारने का आरोप लगाया था। फिलहाल जांच कर रही आयोग की टीम ने अब अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *