सोशल मीडिया पर गरीबी का नाटक कर 15 साल की लड़की से लूटा लाखों का सोना…
Impact desk.
केरल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आर्थिक तंगी का बहाना बनाकर एक नाबालिग छात्रा से सोना लेने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। बात का खुलासा तब हुआ जब लड़की की मां को घर में सोना नहीं मिला और फिर उसकी शिकायत पर केरल के अत्तिंगल में रहने वाले शिबिन नाम के शख्स को उसकी मां शजीला के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
दसवीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले शिबिन को सोना दिया था। पुलिस ने शिबिन के घर से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। लड़की की मां ने बताया कि घर से 75 तोले सारा सोना गायब था।
एक साल पहले आरोपी शिबिन ने सोशल मीडिया पर अपनी आर्थिक तंगी के बारे में पोस्ट किया था। इस पोस्ट को देखकर 15 साल की लड़की उससे बात करने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद उसने अपने परिवार का सोना उसे दे दिया।
सोना उसके घर में पलंग के नीचे एक गुप्त डिब्बे में रखा था। सोना प्राप्त करने के बाद शिबीन और उसकी मां ने अपने घर की मरम्मत कराई और 10 लाख रुपये नकद रखे. जब लड़की की मां ने शिकायत की तो शिबिन और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया।