27 जनवरी को महू में धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: कविता पांडे
सिंगरौली
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री व सिंगरौली जिला प्रभारी कविता पांडे ने 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला कि- सदा ना रहा है, सदा ना रहेगा जमाना किसी का साथ। देवसर विधायक द्वारा तिवारी परिवार की जमीन हड़पने को लेकर भी जिला प्रशासन को आड़ेहाथों लिया।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में सरकार नाकाम
बताया कि 27 जनवरी को महू में धरना प्रदर्शन अगले 1 वर्ष 26 जनवरी 2026 तक संविधान बचाने को लेकर हर जिले में होगा।इसकी तैयारी महू में की जा रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित प्रदेश के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में सरकार नाकाम साबित हो रही। प्रदेश सरकार एक तरफ लाडली बहन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कई अभियान चला रही हैं लेकिन जब प्रदेश की बेटियां महिलाएं ही सुरक्षित नहीं तो काहे की योजना। धरातल पर काम नही दिखता यह कहीं न कहीं मध्य प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक बात है।
जमीन मामले में कहा कि-कलेक्टर जनप्रतिनिधि के खिलाफ बेशक कुछ न बोले लेकिन राजस्व से जुड़ा मामला होने पर आपको इसमें पीड़ित परिवार की बातों को सुनते हुए जांच कर निर्णय करना चाहिए। कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठने को तैयार है। कार्यक्रम के अंत में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।