छत्रीसगढ़ में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा 2 दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन
रायपुर
कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्रीसगढ़ चैप्टर द्वारा 2 दिवसीय कांफ्रेंस आयोजित की गई. इसका विमोचन 18 जनवरी को होटल में आयोजित एक कार्क्रम में हुआ. कार्यक्रम का इनॉग्रेशन डॉ पी सी मनोरिया, डॉ पी के हाज़रा ,डॉ रॉउट रे , डॉ शशांक गुप्ता ने किया.
प्रेसिडेंट डॉ एस एस मोहंती और सेक्रेटरी डॉ निखिल मोतिरामानी ने बताया कि करीब 450 लोग की गोष्टि में हृदय रोग की चर्चा हुई. नई तकनीक और आधुनिक इलाज में रिसर्च पर चर्चाए दी. डॉ हाज़रा ने हार्ट फेलियर की नई दवा के बारे में बताया. नसों में कैल्शियम तोड़ने के यंत्र और नसों के यूक्ट्रासाउंड पर चर्चा हुई. प्रदेश से डॉ सतीश सूर्यवंशी, डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ दिलीप रतनानी डॉ एम पी सामल डॉ जावेद अली ख़ान डॉ प्रणय जैन , डॉ स्नेहिल गोस्वामी डॉ आलोक राइ और आदि ने शिरकत दी.