कोतमा एवं राजेंद्र ग्राम में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन
अनूपपुर
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज यातायात पुलिस द्वारा कोतमा के गांधी चौक एवं राजेंद्रग्राम के मार्केट में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।
लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग के महत्व एवं ट्रैफिक रूल्स के पालन करने की आवश्यकता तथा वाहन चलाते समय लापरवाही करने से होने वाली दुर्घटना एवं दुर्घटना के परिणाम को अभिनय के माध्यम से बताया।
नुक्कड़ नाटक टीम में ये रहे शामिल- प्रकाश राव, युवराज सिंह, गजराज प्रसाद, सुखराम प्रसाद, सतीश कुमार महोबे, विजय कुमार नामवंशी, जयकरण चर्मकार, विमल, कृष्ण पाल तोसरण की टीम द्वारा अभिनय किया गया।