एमपी की इस सबसे बड़ी परीक्षा में एक सब्जी बेचने वाले का बेटा बना अफसर, मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट
भोपाल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एमपी की इस सबसे बड़ी परीक्षा में एक सब्जी बेचने वाले का बेटा भी अफसर बन गया है. भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान को परीक्षा में 841 अंक मिले हैं और उन्हें शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है.
ठीक नहीं थे घर के आर्थिक हालात
आशीष बेहद निम्न तबके से आते हैं और उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है. आशीष के पिता अजब सिंह भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं. आशीष का परिवार किराए के मकान में रहता है. आशीष ने स्कूली शिक्षा बैरागढ़ के शासकीय मॉडल स्कूल से हासिल की और इसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शासकीय हमीदिया कॉलेज से किया. आशीष का एक भाई भी है जो बैरागढ़ में ही साड़ी की दुकान में सेल्समैन है. फिलहाल आशीष इंदौर से पीएचडी कर रहे हैं.
घरवालों ने बढ़ाया हौसला
मीडिया से बात करते हुए आशीष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. आशीष ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद घरवालों ने कभी भी उन्हें पढ़ाई छोड़ घर की हालत सुधारने के लिए काम करने को नहीं बोला और हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
आशीष ने बताया कि यह उनका पहला अटेम्प्ट था और पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने सफलता हासिल कर ली. उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो कोचिंग की फीस भर पाते इसलिए उन्होंने रोजाना 10 घंटे पढ़ाई की और जरूरत पड़ने पर सीनियर्स का गाइडेंस भी लिया.