स्वामित्व योजना के तहत 1153 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का किया गया वितरण
सीधी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वार स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार गावों में 58 लाख प्रापर्टी कार्ड का वर्चुअली वितरण किया गया। साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद भी किया गया। सीधी जिले में 92 गांवों के 1153 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार, मझौली श्रीमती सुनैना सिंह, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना की शुरुआत दिनांक 20 अप्रैल 2020 से गांवों में बसे हुए क्षेत्रों में घरों के मालिक परिवारों को सर्वेक्षण से संबंधित आधुनिकतम ड्रोन तकनीक के माध्यम से अधिकारों का रिकॉर्ड प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने की दृष्टि से की गई। सीधी जिला अन्तर्गत स्वामित्व योजना में कुल 486 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई का कार्य किया गया है, जिसमें दिनांक 12.03.2024 के पूर्व 166 ग्रामों में 1775 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदाय किया जा चुका है एवं दिनांक 12.03.2024 के बाद आज दिनांक 18.01.2025 को 92 ग्रामों में 1153 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदाय किया जा रहा है। शेष 228 ग्रामों का कार्य प्रचलन में है।
आज के कार्यक्रम में दिनांक 12.03.2024 के बाद तैयार 92 गांवो के 1153 भू अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। तहसील कुसमी के 4 ग्रामों के 22 हितग्राही, गोपद बनास के 12 गांवों के 60, चुरहट के 7 गांवों के 137, मझौली के 46 गांवों के 235, रामपुर नैकिन के 13 गांवों के 607 तथा सिहावल के 10 गांवों के 92 हितग्राहियों को भू-अधिकारी पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में देव कुमार सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहें।