RaipurState News

छत्तीसगढ़-बालोद में ट्रक की चपेट में आईं दो बाइकें, एक की मौत और दो घायल

बालोद।

बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-930 में शाम को हुए सड़क हादसे का लाइव फुटेज सामने आया है, जो दिल दहला देने वाला है। घटना में दो बाइक आपस में टकराकर ट्रक की चपेट में आ गईं। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

वहीं, एक व्यक्ति को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे घायल व्यक्ति के संदर्भ में जानकारी ली जा रही है। अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। ग्राम जामगांव के निवासी ऐनु राम साहू ने बताया कि गजेंद्र साहू पुत्र अली राम साहू (30) है, जो किराना दुकान संचालक था। वह अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने बालोद गया हुआ था, जहां ये हादसा हुआ है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्योंकि सड़क निर्माण के समय बालोद के लोग डिवाइडर निर्माण को लेकर दो भागों में विभक्त नजर आई। यह पूरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम सिवनी के पास हनुमान मंदिर के पहले हुई है और हादसे की इस वीडियो से लोगों के दिल दहल गए। घायल को जिला अस्पताल बालोद से हायर सेंटर रेफर किया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों बाइक में आपस में सीधी-सीधी टक्कर के बाद ट्रक के चपेट में भी आ गई थी। मौके पर एक व्यक्ति की मौत हुई है। थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि अभी तक एक व्यक्ति की मौत की बात कंफर्म है, जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, जिला अस्पताल से जानकारी लेने पर यह बात सामने आई है कि दोनों अन्य घायलों को रेफर किया गया है। मृतक व्यक्ति एक बाइक में सवार था और दो अन्य घायल दूसरे बाइक पर सवार थे।