State News

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की गिनती शुरू, सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का…

Impact desk.

छत्तीसगढ़ में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वालों की गणना के लिए 5549 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्रों में 1103 और ग्रामीण क्षेत्रों में 4446 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है।

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की गणना का काम बुधवार से शुरू हो गया। राज्य की आबादी में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की गणना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा कमीशन’ नामक एप व वेब पोर्टल की शुरुआत की। इस सूची में पहला नाम बघेल का दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी वर्गों के लोगों के लिए हर अवसर समान तरह से तैयार करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चार सितंबर 2019 को एक अध्यादेश के जरिए ओबीसी वर्ग के सिए आरक्षण के 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की थी।

बता दें कि आरक्षण को बढ़ाने के इस राज्य सरकार के इस फैसले को कुछ लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार इस आदेश पर स्थगन लगाते हुए गणना योग्य डाटा प्रस्तुत करने को कहा था। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर क्वांटीफायबल डाटा कमीशन गठित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *