Madhya Pradesh

भारत में लॉन्च होंगे सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन

इंदौर

सैमसंग अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है, लेकिन इससे पहले वह अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स के नए वेरिएंट पर काम कर रहा है। इन स्मार्टफोन्स को Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G के नाम से पेश किया जा सकता है।
सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन में लिस्ट किया है, जो इनकी जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा करता है।

सर्टिफिकेशन से मिले संकेत
सैमसंग के Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर SM-E066B/DS और SM-M066B/DS के साथ लिस्ट किया है। इन स्मार्टफोन्स के साथ ‘DS’ का उल्लेख डुअल सिम की ओर संकेत करता है, जिससे यह तय है कि ये फोन भारत में डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएंगे।

यह BIS लिस्टिंग स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च का संकेत देती है। दोनों स्मार्टफोन्स को Galaxy F05 5G और Galaxy M05 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है, जिन्हें पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।

इन दोनों नए स्मार्टफोन्स में आपको अफोर्डेबल 5G का शानदार अनुभव मिलेगा। Samsung Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट जैसी बेहतरीन सुविधाएं होंगी।

Galaxy F05 के स्पेसिफिकेशन
    Galaxy F05 स्मार्टफोन के बारे में बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए काम आता है।
    इसके साथ, फोन में 8GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बड़ी स्क्रीन और शानदार कैमरा के साथ यह फोन बजट रेंज में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
    डिस्प्ले: 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले
    प्रोसेसर: MediaTek Helio G85
    रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 64GB स्टोरेज (1TB तक बढ़ा सकते हैं)
    कैमरा: 50MP डुअल कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा

कब होगा लॉन्च?
सैमसंग के इन नए स्मार्टफोन्स का लॉन्च कुछ ही दिनों में हो सकता है, और यह खासकर उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो बजट में रहते हुए 5G का अनुभव चाहते हैं।

सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स का इंतजार करें
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद भारतीय यूजर्स को और भी सस्ती कीमतों में 5G की सुविधा मिल सकती है, जो अगले कुछ महीनों में स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने वाली है।