पेड़ से टकराई बस ,कई लोग हुए घायल
डिंडोरी
डिंडोरी गाड़ासरई ,सोमवार को सुबह11 बजे करीब समनापुर रोड में एक बस पेड़ से टकरा गई, जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे आकाश ट्रेवल्स की बस समनापुर से सवारी लेकर गाड़ासरई की ओर आ रही थी, ग्राम बसानिया पहुँचते ही बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में बैठे 8 लोगों को चोट आई ,घायलों को उपचार के लिए गाड़ासरई अस्पताल लाया गया,वही गाड़ासरई पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली,