National News

गौतम अदाणी ने की इस्कॉन ग्रुप के चेयरमैन से मुलाकात, महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को परोसेंगे भोजन

नई दिल्ली।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मुलाकात की। इस मौके पर उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं। हम समाज की मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे।

आपके पास एक शानदार संगठन और वितरण प्रणाली है जो अंततः लाखों लोगों तक पहुंचती है। इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए अदाणी समूह और इस्कॉन ने हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान दी जाएगी।

error: Content is protected !!