RaipurState News

अंजय शुक्ल नगरीय निकाय चुनाव में बने गोबरा नवापारा के प्रभारी

रायपुर

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि, चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। सरकार ने प्रदेशभर के निकाय और पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख अब भी स्पष्ट नहीं है।

चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। भाजपा ने कल आठ सदस्यीय समिति का गठन कर चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। आज पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी के नाम भी तय कर दिए हैं। इसी तारतम्य में गोबरा नवापारा के प्रभारी के रूप में अंजय शुक्ला, तिल्दा प्रभारी संतोष उपाध्याय ,आरंग  प्रभारी चंदूलाल साहू   ,अभनपुर प्रभारी श्रीमती रंजना साहू एवं मंदिरहसौद प्रभारी के रूप में ओमप्रकाश देवांगन को नियुक्त किया गया है।