Madhya Pradesh

नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जिले मे होगा आगमन !

सिंगरौली

मंत्री माध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग श्री  कैलाश विजयवर्गीय का सिंगरौली जिले मे आगमन 11 जनवरी को होगा। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री विजयवर्गीय 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सिंगरौली पहुचेगे। मंत्री श्री विजयवर्गीय सिंगरौली में स्थानीय कायक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात शाय 5 बजे  कार द्वारा सिंगरौली से सीधी के लिए प्रस्थान करेगे।