बजा दूंगा ईंट से ईंट,’ नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस को धमकाते हुए मांगी फैसलों की छूट…
Impact desk.
काफी खींचतान और सीएम अमरिंदर सिंह की इच्छा के खिलाफ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी को धमकाते हुए लहजे में फैसले लेने की छूट देने को कहा है।
सिद्धू ने कहा कि यदि उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने यह बात ऐसे समय पर कही है, पार्टी की ओर से अल्टीमेटम दिए जाने के बाद उनके सलाहकार मालविंदर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा है।
इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश प्रमुख पार्टी की नीतियों और संविधान के मुताबिक फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि यदि प्रदेश अध्यक्ष फैसले नहीं लेंगे तो दूसरा कौन लेगा।
अमतृसर में एक बैठक को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि पार्टी हाईकमान को उन्हें फैसले लेने की आजादी देनी चाहिए और वह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी अगले 20 साल तक पंजाब में सत्ता में रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने रोडमैप तैयार कर लिया है। सिद्धू ने कहा, ”पार्टी हाईकमान को मुझे फैसले लेने की आजादी देनी चाहिए, नहीं तो ईंट से ईंट बजा दूंगा।”
हरीश रावत से जब सिद्धू के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ”मैं देखूंगा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने किस संदर्भ में यह बात कही है। सिद्धू पंजाब ईकाई के सम्मानित प्रमुख हैं। प्रदेश अध्यक्ष को फैसले लेने की आजादी नहीं होगी तो किसे होगी।” रावत ने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी के संविधान और नियमों के मुताबिक फैसले लेने की आजादी है।