Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

विधायक अरविंद पटेरिया ने किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण…

विधायक अरविंद पटेरिया ने किया मेला ग्राउंड का निरीक्षण…

राजनगर

राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने आज खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया और मेला ग्राउंड को खिलाड़ियों के लिए खेलने लायक बनाने हेतु समतलीकरण एवं साफ सफाई के साथ अन्य कार्यों को किए जाने हेतु निर्देशित भी किया ।
विदित हो की 25 दिसंबर को खजुराहो के मेला ग्राउंड में देश  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केंन वेतवा लिंक परियोजना हेतु आधारशिला रखे जाने के दौरान सभा स्थल के तौर पर उसे उपयोग करने के कारण मैदान काफी उथल-पुथल हो गया था जिसे  एक बार फिर से इस खेलने लायक बनाने हेतु ग्राउंड को खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विधायक अरविंद पटेरिया ने स्थल निरीक्षण करते हुए नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी एवं सीएमओ बसंत चतुर्वेदी तथा इंजीनियर अमितेश अवस्थी की उपस्थिति में मैदान को समतलीकरण करके उखरी हुई पिच को दोबारा बनाकर तथा पूरे ग्राउंड में समतलीकरण करके मिट्टी इत्यादि का भराव कराकर खेलने योग्य बनाने हेतु निर्देशित किया इस दौरान उनके साथ कुछ खेल प्रेमी भी यहां उपस्थित रहे जिन्होंने विधायक अरविंद पटेरिया को अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी इस मैदान को उपयोगी बनाने हेतु दिए ।
शुभांशु शुक्ला खजुराहो।।

error: Content is protected !!